चोरी की बड़ी वारदात: गहरी नींद में सो रहा था ट्रक ड्राइवर,चोर कर गए बड़ा काम
सोलह टायरा ट्रक ड्राइवर का गहरी नींद में आना उसके लिए काफी महंगा पड़ गया ड्राइवर जब गहरी निंद्रा से जागा तो अज्ञात चोर बड़ा काम कर ले गए ड्राइवर की जब आंखें खुली ट्रक से बाहर निकला तो देखा कि डीजल की टंकी का ढक्कन खुला है ड्राइवर शाम को ही 32000 का डीजल टंकी फुल कर कर आया था चोरों ने नींद व अंधेरे का फायदा उठाते हुए बहुत ही शातिराना अंदाज में 360 लीटर डीजल पार कर दिया ड्राइवर ने इसकी सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी है

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले है जिसमें चोर चोरी की घटना को अंजाम देता दिखाई दे रहा है फिलहाल तीसरी आंख में कैद चोर की तलाश जारी है देखना होगा शातिर चोर कब तक पुलिस की गिरफ्त में आता है प्राप्त घटनाक्रम एवं रुद्रपुर पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक अक्षय पुत्र दुर्गा प्रसाद बहेड़ी निवासी संजय नगर द्वितीय बिंदुखत्ता निवासी ब्रजमोहन मौर्य का 16 टायरा ट्रक संख्या अप 25 FT 2986 चलाता है उसने अपना ट्रक रात्रि करीब 11:00 बजे काशीपुर रोड स्थित अशोक लीलैंड सर्विस सेंटर के सामने खड़ा किया

और वह ट्रक के अंदर ही सो गया दी गई तहरीर में बताया गया है कि जब वह सुबह उठा तो डीजल की टंकी का ढक्कन नीचे गिरा हुआ था 14 नवंबर की रात्रि 11:00 बजे उक्त ट्रक को भुक्तभोगी
द्वारा सर्विस सेंटर के सामने खड़ा किया गया था तथा उसका एक अन्य ट्रक ड्राइवर साथी भी उसके साथ सो रहा था
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का जोरदार स्वागत,ये नेता रहे मौजूद
परम संत योगीराज हंस जी महाराज की 125 वीं जयंती पर सद्भावना सत्संग समारोह का आयोजन