सद्भावना सम्मेलन की तैयारी को लेकर 1 फरवरी को होगी बैठक , बिंदुखत्ता में 15 फरवरी को होगा सद्भावना सम्मेलन
देश की प्रमुख धार्मिक आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 15 फरवरी को विराट सद्भावना सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है इसको लेकर के मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा जोरदार तैयारी की जा रही हैं इसी को लेकर 1 फरवरी को योजना बैठक आहूत की जाएगी जिसमें मानव उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानंद जी प्रचारिका बाई जी आलोकानंद जी मर्यादा बाई जी जीविका बाई विरक्ता बाई गुंजन बाई के अलावा केंद्रीय कार्यालय से मानव सेवा दल की टीम के अलावा भुवन चंद भट्ट सियाराम अग्रवाल घनश्याम रस्तोगी संजय पांडे स्वामीनाथ पंडित शंभू दत्त नैनवाल गणेश उप्रेती उमेद सिंह रावत ध्यान सिंह रावत पान सिंह जीना केसर सिंह धामी पवन बिष्ट हरीश सनवाल अजय उप्रेती के अलावा हल्द्वानी किच्छा रुद्रपुर सितारगंज शाखाओं से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे