मानसून सीजन की हर संभावित आपदा से निपटने को प्रशासन तैयार, एडीएम ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

नगर निगम सभागार में ADM ने ली बैठक, जलभराव और आपदा से निपटने की रणनीति तैयार

मॉनसून से पहले नैनीताल प्रशासन अलर्ट, 92 अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

नदी-नालों की सफाई और अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन सख्त, मॉनसून पूर्व तैयारी तेज

हल्द्वानी 08 जुलाई 2025 (सू0वि0) :- मॉनसून सीज़न के दृष्टिगत नैनीताल जनपद में संभावित आपदा की स्थिति से निपटने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सक्रियता दिखाई जा रही है। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विवेक रॉय द्वारा नगर निगम सभागार, हल्द्वानी में नगर निगम व नगर पालिकाओं के अधिकारियों के साथ आपदा पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कुत्ते का आतंक, आरटीआई कार्यकर्ता ने नगर निगम सीएम पोर्टल के बाद अब भारत सरकार के इस विभाग में शिकायत की दर्ज

बैठक के दौरान जनपद के 92 अधिकारियों द्वारा विभिन्न नगर क्षेत्रों के निरीक्षण के बाद प्रस्तुत आख्या रिपोर्टों की समीक्षा की गई। रिपोर्टों में नालों और नालियों में अतिक्रमण, कूड़े के जमाव और जलभराव की स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी गई। इन समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मॉनसून के दौरान जलभराव एवं अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न होने वाली आपदा की स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक दो वार्डों पर एक अधिकारी की तैनाती की गई है। यह अधिकारी क्षेत्रीय स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और समय से पूर्व सफाई, अतिक्रमण हटाने तथा अन्य आवश्यक तैयारियों को गति दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनल हाईवे पर पड़ा मिट्टी का ढेर, परेशानी का सबब

बैठक में नगर निगम हल्द्वानी की नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर सभी वार्डों में नालियों एवं नालों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जहां जानबूझकर कूड़ा डाला जा रहा है, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और चालानी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  आज है संकष्ट चतुर्थी, जानिए क्या है इसका महत्व

अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरती जाए और मॉनसून सीजन के दौरान जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध पूर्ण की जाएं।

बैठक में नगर आयुक्त हल्द्वानी ऋचा सिंह सहित नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad