उमराह को रवाना हुए लालकुआं के अफसर अली, सऊदी अरब में है यह पवित्र तीर्थ

ख़बर शेयर करें

लालकुआं के अफसर अली आज उमराह को रवाना हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उन्हें उमराह के लिए रवाना किया उनके घर से रेलवे स्टेशन तक श्रद्धालुओं का जत्था उन्हें रवाना करने के लिए उनके साथ चला उल्लेखनीय है कि इस्लाम धर्म में उमराह को बेहद पवित्र यात्रा माना जाता है इसे इस्लामिक लघु तीर्थ यात्रा भी कहा जाता है जिसे वर्ष में कभी भी किया जा सकता है यह यात्रा अत्यंत पवित्र मानी जाती है अफसर अली लाल कुआं के वार्ड नंबर 3 जवाहर नगर के निवासी हैं नगर के सभासद योगेश उपाध्याय समेत अनेक लोगों ने अफसर अली को शुभकामनाएं दी हैं इधर दरगाह शरीफ के खादिम सखावत खान ने बताया की उमराह की यात्रा बेहद पवित्र मानी जाती है जो इंसान को अल्लाह के करीब ले जाती है उन्होंने बताया कि अफसर अली के साथ उमराह की यात्रा पर उनकी बेगम भी शामिल हैं