आखिर क्या है नौतपा और क्यों है जरूरी जानिए आचार्य प्रकाश बहुगुणा से

ख़बर शेयर करें

नौतपा क्यों जरुरी है कुदरत के अनुसार

ज्येष्ठ मास मैं ज़ब सूर्य रोहिणी नक्ष्यत्र मै प्रवेश करता है तो नौतपा लग जाता है,

और नौ दिनों तक लू और सूर्य की तेज किरणों से धरती तपने लगती है

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में पौधों का निशुल्क वितरण

नौतपा के पहले दो दिन अगर लू ना चले तो चूहे बहुत हो जायेंगे

तीसरे चौथे दिन अगर लू न चले तो टिड्डीयों के अंडे नष्ट नहीं होंगे जो खेतों को नष्ट कर देंगे

यह भी पढ़ें 👉  आज है एकादशी इसके महत्व को समझा रहे हैं आचार्य प्रकाश बहुगुणा

पांचवे छठे दिन यदि धरती नहीं तपी तो बुखार लाने वाले जीवाणु नहीं मरेंगे

इसके बाद दो दिन लू ना चली तो सांफ बिच्छु नियंत्रण से बाहर हो जायेंगे

और अगले दो दिन ना तपे तो आंधी इतनी अधिक आएगी कि फसलें नष्ट हो जाएंगी

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल

इस वर्ष नौतपा 25मई से 8जून तक रहेगा इन पंद्रह दिनों मै शुरुआत के नौ दिन सबसे गरम रहेंगे
इसलिए नौतपा कहते हैं

Advertisement
Ad