25 नवंबर को एसडीएम कार्यालय में होगी अखिल भारतीय किसान महासभा की गर्जना
प्रेस विज्ञप्ति
21 नवंबर
हल्द्वानी
- भाजपा सरकार की वादाखिलाफी पर बागजाला वासियों में भारी रोष, 25 को एसडीएम कार्यालय हल्द्वानी पर होगा प्रदर्शन
- बागजाला को सरकार की उजाड़ने की साजिश के खिलाफ चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 96 वें दिन भी जारी रहा
मालिकाना अधिकार लेने, बागजाला को राजस्व गाँव बनाने, पंचायत चुनावों में मताधिकार पुनः बहाल करने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, जल जीवन मिशन योजना से टूटी सड़कों का निर्माण करने, जल जीवन मिशन कार्य को पूरा कर हर घर नल, हर घर जल देने का कार्य शुरू करने, गोवंश संरक्षण अधिनियम के चलते आवारा सरकारी गोवंश से पशुपालकों, किसानों, राहगीरों को हो रहे जानमाल के नुकसान से निजात दिलाने के लिए गोवंश की स्थिति अनुसार सरकारी मूल्य निर्धारण कर सरकारी खरीद की गारंटी करने के लिए बागजाला में अनिश्चितकालीन धरना 96 वें दिन भी जारी रहा ।
धरने को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी ने कहा कि, बागजाला वासियों द्वारा किसान महासभा के नेतृत्व में मालिकाना अधिकार और निर्माण कार्यों में लगी रोक हटाने समेत 8 मांगों को लेकर 18 अगस्त 2025 से लगातार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलाते हुए राज्य के माननीय राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कुमाऊं कमिश्नर, दर्जा राज्य मंत्री, जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, डीएफओ तराई पूर्वी, पीडब्ल्यूडी और जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ताओं सहित लालकुआं विधानसभा के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट को अपनी समस्याओं से अवगत कराए जाने के बावजूद राज्य की भाजपा सरकार द्वारा सुनकर भी अनसुना कर समस्याओं का समाधान करने के बजाय जल संस्थान से जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत खोदी गई सड़कों की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी को भेजी गई धनराशि रू.13.31 लाख का कार्य भी करने से रोका जा रहा है। जबकि अनिश्चितकालीन आन्दोलन शुरू होने से एक दिन पहले यानि 17 अगस्त 2025 को भाजपा के लालकुआं लालकुआं विधायक के बागजाला प्राथमिक विद्यालय में आगमन के मौके पर किसान महासभा बागजाला द्वारा सभी समस्याओं का समुचित हल किये जाने के लिए 19 अगस्त 2025 से चलने वाली विधानसभा में प्रस्ताव लाये जाने के लिए दिए गए ज्ञापन के जवाब में विधायक ने 2 – 3 माह में समस्याओं का हल हो जाने को कहा था। लेकिन 3 माह बीतने के बाद भी हालात जस के तस बने हैं। शासन प्रशासन के इसी रवैये के खिलाफ आगामी 25 नवंबर 2025 मंगलवार को बागजाला के धरने के 100 दिन पूरे होने पर हल्द्वानी में उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रातः 10 बजे से विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
96 वें दिन के धरने में अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी, हेमा, मीना भट्ट, भाकपा माले जिला सचिव कैलाश पाण्डे, हेमा आर्या, दीवान सिंह बर्गली, चन्दन सिंह मटियाली, हरक सिंह बिष्ट, मो सुलेमान मलिक, अंबा दत्त, हेमा देवी, भोला सिंह, दिनेश चंद्र, शकील, पुष्पा देवी, विमला देवी, बबली, शोभा, मुन्नी देवी, नसीम अहमद, हेमा देवी, यासीन शकुंतला देवी,मारूफ अली, सुनीता देवी, तुलसी देवी आदि मौजूद रहे। सभा का संचालन वेद प्रकाश ने किया।
वेद प्रकाश
सचिव
अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला