श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव को लेकर गजब का उत्साह

ख़बर शेयर करें

लालकुआं में 28 सितंबर दिन रविवार को श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा इसको लेकर के श्याम भक्तों एवं नगर वासियों में गजब का उत्साह है इस दौरान जाने-माने भजन गायक श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देकर मुरलीधर घनश्याम के श्री चरणों में अपनी श्रद्धा को अर्पित करेंगे
नगर के प्रमुख श्याम भक्त राहुल मित्तल के हवाले से बताया गया है कि लालकुआं में सातवां श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव 28 सितंबर को शाम 8:00 से लालकुआं इंटर कॉलेज के प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें प्रख्यात भजन प्रवाहिका लकी बाजपेयी व रेशमी शर्मा तथा भजन प्रवाहक सुलभ आनंद अपनी मधुर आवाज से श्री श्याम संकीर्तन में जलवा बिखेरेंगे श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के सुबह अर्थात 28 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से भव्य निशान यात्रा का भी आयोजन होगा जो नगर के न्यू जनता पेट्रोल पंप निकट गुरुद्वारा से शुरू होकर उत्सव स्थल राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं के प्रांगण तक निकलेगी
श्री श्याम परिवार एवं श्री श्याम कृपा महिला परिवार ने समस्त क्षेत्र वासियों से भव्य निशान यात्रा एवं श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में पहुंचने की अपील की है

Advertisement