पांच दिवसीय श्री गणेश एवं काल भैरव प्रतिष्ठा समारोह को लेकर गजब का उत्साह

ख़बर शेयर करें

पांच दिवसीय श्री गणेश एवं काल भैरव प्राण प्रतिष्ठा समारोह हवन अनुष्ठान एवं विशाल भंडारे को लेकर जोरदार तैयारी चल रही है श्री गजेश्वर शनि नवग्रह मंदिर डेहरा मोड़ पीलीभीत बायपास रोड बरेली में 21 नवंबर से 25 नवंबर तक होने वाले पांच दिवसीय भव्य कार्यक्रम के संदर्भ में महंत श्री विजय गिरी महाराज ने श्रद्धालुओं को निमंत्रण पत्र प्रेषित करते हुए बताया

यह भी पढ़ें 👉  जीजीआई सी में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित

कि 21 नवंबर को पूजन व जलाधिवास 22 नवंबर को जप व अननाधिवास, 23 नवंबर को जप फूलाधिवास एवं भैरव प्रतिष्ठा, 24 नवंबर को जप पूजन तथा 25 नवंबर को श्री गणेश प्रतिष्ठा हवन पूजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगा उन्होंने समस्त श्रद्धालुओं से पांच दिवसीय भव्य कार्यक्रम में पहुंचकर तन मन धन से सहयोग करने की अपील की है

Advertisement