कमाल की मिसाल, गौवंश से अनूठा प्रेम

ख़बर शेयर करें

इस खबर से सम्बंधित जो आप गोवंश की फोटो देख रहे हैं यह तस्वीर है जनपद नैनीताल के बिंदुखत्ता के घोड़ा नाला गांव की आये दिन जहां गौवंश से लोग परेशान है और शासन प्रशासन से उनकी देखरेख की मांग की जा रही है निराश्रित गौवंश दुर्घटनाओं का कारण बने हैं ऐसे में मिशन गोवंश के तहत निराश्रित गोवंश को पड़कर गोधाम में भेजने का काम चल रहा है वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनका गोवंश के प्रति प्रेम देखते ही बनता है यहां घोड़ा नाला क्षेत्र में ग्रामीण के खेत में जब गोवंश ने धावा बोला तो एक दो बार उन्होंने उसे भगाया लेकिन देखा कि गोवंश का झुंड बार-बार उधर आ जा रहा है तो उन्होंने अपना पूरा खेत ही तो वंश के हवाले कर दिया अब गोवंश वहां बड़े सुकून के साथ आराम करते देखे जाते हैं कोई उन को छेड़ता नहीं है अब जब खेत मालिक को कोई आपत्ति नहीं है तो फिर किसी और को आपत्ति क्यों होगी वर्तमान में कभी भी इन गोवंश को आराम करते हुए देखा जा सकता है

Advertisement