अमेजॉन ने इस यूनिवर्सिटी के 22 छात्र छात्राओं को दिया 48 लाख का पैकेज

ख़बर शेयर करें

विश्व प्रसिद्ध कंपनी अमेजॉन ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के 22 छात्र-छात्राओं को 47.88 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट ऑफर दिए हैं। इसके साथ ही ग्राफिक एरा ने दुनिया की दिग्गज कंपनियों में रिकॉर्ड स्तर पर प्लेसमेंट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रकृति एवं संस्कृति का अनूठा संगम है उत्तराखंड: अमित शाह

इस सत्र में ग्राफिक एरा के बीटेक छात्रों को अब तक 61.99 लाख रुपये तक के पैकेज पर प्लेसमेंट मिल चुका है। इस उपलब्धि में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के साथ हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, हल्द्वानी और भीमताल कैम्पस के स्टूडेंट्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दुम्का बंगर बच्चीधर्मा से प्रधान पद की उम्मीदवार शोभा जोशी ने मांगा आशीर्वाद

ऑस्ट्रेलियन कंपनी अटलासियन से मिला सबसे बड़ा पैकेज

इस बार बीटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की छात्रा प्रियांशी भदौरिया (नजीबाबाद, यूपी) और नेहा भट्ट (हल्द्वानी कैम्पस) को ऑस्ट्रेलिया की कंपनी अटलासियन ने 61.99 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट दिया है। वहीं बीटेक कम्प्यूटर साइंस के सुयश गहलौत (देहरादून) को डीई शॉ ने 56.30 लाख के पैकेज पर चुना। आशुतोष कुमार पांडेय और श्रेयाश्री (दोनों गाजीपुर, यूपी) को माइक्रोसॉफ्ट में 52.93 लाख के पैकेज पर जगह मिली है

Advertisement