नाभि में लगाओ हल्दी सफलता मिलेगी जल्दी बता रहे हैं आचार्य प्रकाश बहुगुणा

आइए जानते हैं नाभि में हल्दी का तिलक लगाने से क्या-क्या लाभ होते हैं?
1- पूजा के समय नाभि, कलाई या गर्दन पर हल्दी का छोटा सा टीका लगाने पर बृहस्पति मजबूत होता है, इससे वाणी मधुर होती है।
2- हल्दी का दान करना बेहद ही शुभ होता है, हल्दी दान करने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का अंत होता है, गुरु ग्रह में अनुकूलता होती है।
3- पूजा के बाद माथे और नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने से विवाह संबंधी कार्यों में सफलता मिलती है।
4- नहाने के बाद नाभि पर हल्दी का तिलक करने से शारीरिक और मानसिक शुद्धता आती है, कैरियर में सफलता के लिए भी यह प्रयोग अचूक माना जाता है।
5- सोते समय नाभि में हल्दी का तिलक करने से बुरे सपने नहीं आते हैं, साथ ही बाहरी हवा से भी बचाव होता है।
6- प्रति गुरुवार श्री गणेश को मात्र एक चुटकी हल्दी चढ़ाने के बाद नाभि पर हल्दी का तिलक करने से विवाह संबंधी रुकावटें दूर होती हैं।
7- भगवान विष्णु और लक्ष्मी की प्रतिमा के पीछे हल्दी की पुड़िया छुपा कर रखने के बाद नाभि पर तिलक करने से अति शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।
8- नाभि पर प्रतिदिन हल्दी के प्रयोग से जीवन में संपन्नता आती है, यह प्रयोग नकारात्मकता दूर करता है।