विधायक के ऐसा कहते ही पूरा सभा स्थल तालियों से गूंज उठा
विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट आज अपने संबोधन में बेहद भावुक दिखे और जनता से अपनी आत्मीयता का दिल खोल कर बखान किया मौका था मोटाहल्दू स्थित एन एस टेक्नोलॉजी सेंटर के शुभारंभ का विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि आज वे जिस जगह पर है वह आप लोगों की बदौलत है आज जो सम्मान उन्हें मिला है वह सब आप लोगों की देन है उन्होंने कहा कि विधायक भी आपका और विधायक निधि भी आपकी विधायक का भावुक अंदाज तथा अपनापन लोगों को बेहद भा गया और विधायक के ऐसा कहते ही पूरा सभा स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा
Advertisement