अयोध्या धाम यात्रा का आयोजन 11 नवंबर से
श्री राधा रानी सेवा समिति हल्द्वानी के द्वारा 11.11..2025. से 14.11..2025 तक 6 बजे शाम को अयोध्या धाम यात्रा का आयोजन किया जा रहा है यात्रा स्थल_. नैमिषारण्य में चक्रकुंड स्नान,व्यास गद्दी, श्री सत्यनारायण मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव, गोमती नदी ,बड़े हनुमान, ललिता माता मंदिर दर्शन, आदि, अयोध्या राम जन्म भूमि, सरयू नदी स्नान, कनक भवन, दशरथ भवन, राम दरबार, हनुमान गड़ी आदि, होते हुए हल्द्वानी वापसी होगी यात्रा किराया आने जाने रहने और दो समय के भोजन सहित,4500/रुपए मात्र है जो भी यात्री जाना चाहते हैं वह 2000/रूपये अग्रिम राशि जमा कर सीट बुक करें यात्री अपने साथ लाए आवश्यक दवा,गर्म पानी की बोतल,खाने के लिए बर्तन एक भोजन थाल या एक थाली एक गिलास दो कटोरी लाए संपर्क करें. पदमा मेहरा मेहरा गांव कटघरिया हल्द्वानी नैनीताल मो. 9012121126., 7017353506.,N 9639102020,. 7983018465., .8449674345. 8958701963🙏🙏💐💐राधे राधे
कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख कमल भंडारी के साथ गए शिष्टमंडल मंडल ने एस एस पी को दिया ज्ञापन, अवैध नशे वओवरलोडिंग पर नकेल कसने की मांग