सावधान: गलत चलोगे तो नपोगे निगहबानी तेज
 
                हल्द्वानी थ्री व्हीलर्स के सत्यापन के बाद अब सुरक्षा के मद्देनजर रामपुर रोड में निगहबानी तेज की जा रही है अब यदि नशा कर वाहन चलाया तो सीधे रडार पर आ जाएंगे और यदि निर्धारित गति सीमा से ज्यादा ओवर स्पीड हुई तो भी कार्रवाई तय है शहर के रामपुर रोड में काफी तेजी से इस पर काम किया जा रहा है रामपुर रोड में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से बेतरतीब चलने वाले वाहनों पर सख्त नजर होगी अब किसी भी प्रकार की लापरवाही करना आसान नहीं होगा यदि लापरवाही की गई तो इस खास प्रकार की डिवाइस में सब कुछ कैद कर दिया जाएगा फिलहाल परिवहन विभाग द्वारा इस अभियान का बड़े स्तर पर संचालन किया जाएगा वर्तमान समय में सत्यापन की कार्रवाई चल रही है इसी के साथ रामपुर रोड में अक्सर आए दिन दुर्घटनाओं के मद्देनजर इस पर प्रभावी रोकथाम की मांग उठनेलगी थी रामपुर रोड में दुर्घटनाओं में अधिकांश जिंदगियां असमय अपनी जान गवा चुकी है इतना ही नहीं ओवर स्पीड बस की टक्कर में आकर बीते दिनों गर्भवती मादा हाथी की भी मौत हो गई थी उसके बाद से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार के प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं
 
 
 
 
 
                                         
                                         
                                         2 नवंबर को हल्द्वानी में मनाया जाएगा श्री हंस जयंती महोत्सव
2 नवंबर को हल्द्वानी में मनाया जाएगा श्री हंस जयंती महोत्सव                                 कुमांऊ कमिश्नर से मिले एस एस पी नैनीताल
कुमांऊ कमिश्नर से मिले एस एस पी नैनीताल                                 प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद कलोनी का बड़ा बयान
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद कलोनी का बड़ा बयान                                 रेलवे ने किया सतर्कता सेमिनार का आयोजन
रेलवे ने किया सतर्कता सेमिनार का आयोजन