डी एक्स एन के सेमिनार में बताए व्यापार के बेहतर तौर तरीके
अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित कंपनी डीएक्सएन के आज रुद्रपुर में आयोजित सेमिनार में कई लोगों ने हिस्सा लिया इस दौरान डीएक्सन के पदाधिकारी द्वारा वर्तमान समय में डी एक्शन के प्रोडक्ट की प्रासंगिकता और डी एक्शन के जरिए स्वास्थ्य धन और खुशी कैसे अर्जित की जा सकती है इस पर भी व्याख्या दिए गए बताया गया कि
डी एक्शन का काम आज दुनिया के अनेक देशों में है भारत में वर्ष 2000 से इसके शुरुआत की गई और देश के आठ स्थानों पर डीएक्सएन के कारखाने हैं रुद्रपुर के होटल कॉर्बेट इन में लगभग 3 घंटे तक चल सेमिनार में उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश के भी कई लोग आए हुए थे जिन्होंने डी एक्शन में कार्य करने की इच्छा जताई कई ऐसे भी लोग आए थे जो पिछले कई वर्षों से जुड़े हैं उन्होंने अपने अनुभव साझा किया इस दौरान कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी चंद्रशेखर शरण पांडे और प्रदीप पांडे ने DXNउसके प्रोडक्ट, मार्केटिंग नेटवर्क इत्यादि पर व्याख्यान दिए यहां मुख्य रूप से राजाराम शर्मा जागन लाल,बिलाल, शकील अहमद,महेंद्र पाल दोहरी लाल शिवम शर्मा लक्ष्मी शर्मा दिनेश शर्मा मुस्कान शर्मा रमेश शर्मा अनमोल रामसेवक माया देवी कृतिका पाल ज्ञानेंद्र पाल चंद्रपाल कोली ज्योति सुधीर कुमार निकिता कमर खान मोहम्मद शाहिद जसवीर उत्तराखंड समेत आने को लोग मौजूद रहे इस दौरान सराहनीय कार्य करने वालों को मेडल एवं टाई पहनकर सम्मानित किया गया