लालकुआं के भीम कुमार बने ए एस आई, अपर पुलिस अधीक्षक तथा कोतवाल ने स्टार लगाकर दी बधाई
लालकुआं कोतवाली में तैनात तेजतर्रार कार्य कुशलता के धनी हेड मोहर्रिर भीम कुमार का अपर उपनिरीक्षक के पद पर प्रमोशन हुआ है अपर पुलिस अधीक्षक दीपशिखा अग्रवाल तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ब्रजमोहन सिंह राणा ने उन्हें स्टार लगाकर सम्मानित किया भीम कुमार की हेड मोहर्रिर के पद से एएसआई के पद पर हुई पदोन्नति पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए खुशी व्यक्त की है उल्लेखनीय है कि भीम कुमार वर्ष 2007 में पुलिस में भर्ती हुए 2022 में वे विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण कर हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत हुए वर्ष 2023 में कोतवाली लालकुआं में हेड मोहर्रिर के पद पर कार्यरत हैं वर्तमान में वे एएसआई के पद पर पदोन्नत हुए हैं अपर पुलिस अधीक्षक दीपशिखा अग्रवाल तथा कोतवाली लाल कुआं के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने संयुक्त रूप से उनके कंधे पर स्टार लगाकर उन्हें सम्मानित किया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी भीम कुमार के एएसआई बनने पर सांसद अजय भट्ट विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गा पाल पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी समेत अनेक गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं
मुख्यमंत्री धामी से मिले नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, इन समस्याओं के समाधान की करी मांग