भाजपा नेता देवेंद्र बिष्ट ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर इन समस्याओं के समाधान के लिए दिया ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता दिशा के पूर्व डायरेक्टर प्रमुख समाजसेवी पूर्व सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र बिष्ट देबू भाई ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा से दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा और उसके अविलंब निराकरण की मांग की भाजपा नेता देवेंद्र बिष्ट ने दिए गए ज्ञापन में मोटाहल्दू से लेकर पंतनगर बाईपास तक नेशनल हाईवे में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की प्रमुखता से मांग की उन्होंने कहा कि इस मुख्य मार्ग में सैकड़ो वाहनों की आवाजाही रहती है

रात्रि कालीन को पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने की वजह से हाईवे पर दुर्घटनाओं का गंभीर खतरा बना रहता है उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे में जैसे अन्य जगहों पर स्टी्ट लाइट की बेहतर उचित व्यवस्था है उसी तर्ज पर मोटाहल्दू से लेकर पंतनगर बाईपास तक भी सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटनाओं की आशंका से बचा जा सके इसके अलावा

यह भी पढ़ें 👉  आज का पंचांग

उन्होंने इंडियन ऑयल वल्क डिपो से होकर गुजरने वाले मार्गो पर भी इंडियन ऑयल के द्वारा सीएसआर फंड के तहत सोलर लाइट लगवाए जाने के लिए उन्हें निर्देश किए जाने का भी अनुरोध किया दिए गए ज्ञापन में देवेंद्र बिष्ट ने कहा कि उक्त मार्ग से हल्दूचौड़ खैरानी विकासपुरी इत्यादि क्षेत्रों की आवाजाही होती है यहां जंगली जानवरों का भी मूवमेंट होता है ऐसे में पथ प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं होने से भी गंभीर खतरा बना रहता है और लोग रात्रि को इस मार्ग से गुजरने में स्वयं को असुरक्षित महसूस करते हैं दिशा के पूर्व डायरेक्टर ने इसके अलावा हल्दूचौड़ के दीना स्कूल से लेकर हाटाग्राम चौराहे तक बदहाल मार्ग का भी मुद्दा ज्ञापन के माध्यम से जोरदार तरीके से रखा है उन्होंने कहा कि लगभग 3 किलोमीटर लंबा मार्ग पूरी तरह से बदहाल है इसमें स्कूली बच्चों का स्थानीय जनता का काश्तकारों का दैनिक कार्यों से व्यवसाय करने वालों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन इस मार्ग की बदहाली ने गंभीर समस्या उत्पन्न की है उनका कहना है कि इस मार्ग को आल वेदर कंक्रीट मार्ग के रूप में विकसित कर स्थाई समाधान किया जाए उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता स्थानी जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाते रहे हैं और उसके समाधान का भी हिस्सा बनते रहे हैं

Advertisement