केदारनाथ सीट पर बीएलजेपी ने लिया बड़ा फैसला
केदारनाथ सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 29 अक्टूबर को नामांकन का अंतिम दिन है 20 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है 30 अक्टूबर को नामांकन पत्र की जांच होगी और 4 नवंबर को नाम वापसी का अंतिम दिन है इधर भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी की देहरादून में चली मैराथन बैठक के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पार्टी आधी अधूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ने की बजाय संगठन को खड़ा करेगी पार्टी की केंद्रीय कार्य समिति की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि पार्टी विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अथवा जिले में अपना सांगठनिक ढांचा खड़ा करेगी ताकि चुनाव को पूरी मजबूती के साथ लड़ा जाए पार्टी का मानना है कि अभी उसका केदारनाथ सीट पर कोई संगठन नहीं है ऐसे में प्रत्याशी को अपेक्षित सफलता मिलने में संदेह है बैठक में केंद्रीय महामंत्री जीवन चंद्र उप्रेती केंद्रीय सचिव आनंद सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावल मीडिया प्रभारी अजय उप्रेती समेत अनेक लोग मौजूद रहे इससे पूर्व पार्टी ने क्षेत्र के विद्वान अधिवक्ताओं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ भी विचार विमर्श किया केंद्रीय कमेटी द्वारा उक्त निर्णय से राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएस रावल को भी अवगत करा दिया गया जिन्होंने केंद्रीय कमेटी के फैसले पर अंतिम मुहर लगा दी है अर्थात केदारनाथ उप चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी और ना ही किसी दल को समर्थन देने पर विचार करेगी
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)