राज्य का सार्वभौमिक विकास करेगी बी एल जे पी

ख़बर शेयर करें

भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तथा नैनीताल उधम सिंह नगर से पूर्व सांसद प्रत्याशी पूर्व अपर सचिव लोकायुक्त एवं पर्वतीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवनचंद्र उप्रेती विगत दिनों नैनीताल ऊधम सिंह नगर के दौरे पर थे उन्होंने इस दौरान अनेक स्थानों का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी व उनके निदान पर ठोस रणनीति बनाने का आश्वासन दिया जीवन चंद उप्रेती जी से फाइनल कॉल समाचार पत्र के संपादक द्वारा बातचीत की गई तथा उनसे भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी का गठन एवं उद्देश्य , उत्तराखंड में पार्टी संगठन को मजबूत बनाए जाने की दिशा में भावी योजनाएं अथवा राज्य में पार्टी संगठन की संभावनाओं, राज्य की प्रमुख समस्याओं एवं उत्तराखंड की अवाम को संदेश देने संबंधी जानकारी ली गई इस पर उन्होंने विस्तार से अपनी बात रखते बताया कि भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय धर्म सिंह रावत जी, पूर्व आईएएस, जो एक निष्ठावान, ईमानदार और कर्मठ प्रशासनिक अधिकारी रहे,जिन्होंने उच्च प्रशासनिक पद पर कार्यरत रहते हुए सर्वप्रथम शासन में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई और धरने में बैठे। उन्होंने इस पार्टी को वर्ष 1996 में जन्म दिया। जिसका मुख्य उद्देश्य विधायिका,कार्यपालिका एवम् न्यायपालिका में दायित्वशीलता, जवाब देही और पारदर्शिता को स्थापित करना था । इस उद्देश्य से ही विगत वर्षों से पार्टी अपने सिद्धांतों पर कार्यरत है।
वर्तमान राजनीति के परिपेक्ष में पार्टी का मानना है कि जो अव्यवस्था राजनीति में जन्म ले रही हैं उसके अवरोध हेतु इस पार्टी के मूल उद्देश्य को लेकर एक आदर्श राजनीति का विकल्प तैयार किया जा सकता है। और इस संदर्भ में यह पार्टी प्रयास भी कर रही है।पूछे गए सवालों का उन्होंने संयुक्त रूप से जवाब देते हुए कहा कि उत्तराखंड को एक पारदर्शी राज्य बनने के अपार संभावनाएं हैं, जिसके लिए भारतीय लोक जिम्मेदार पार्टी अपने मूल उद्देश्यों को लेकर के कार्यरत है और वह चाहती है कि ऐसे जनप्रतिनिधि तैयार किए जाएं जो इस पार्टी के उद्देश्यों से सहमत हो। हमारी पार्टी कम से कम खर्च में चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करने के पक्ष में है। और चाहती है कि चुनाव में खर्च राजकीय कोष से वहन हो, ताकि वर्तमान समय में जो पार्टियों द्वारा अत्यधिक अपव्यय किया जाता है, जिसमें भ्रष्टाचार भी व्याप्त रहता है, पर रोक लगा सके। पार्टी अपने उद्देश्यों के प्रचार प्रसार और जन आधार बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है ।और जनता से अपेक्षा करती है कि वह इस पार्टी के उद्देश्यों से सहमत होकर अपना सहयोग प्रदान करें। जिस उद्देश्य से उत्तराखंड का सृजन हुआ ऐसा लगता है विगत 20 वर्षों में स्थिति और भी बिगड़ रही है ।अनेकों समस्याओं में जो प्रमुख समस्या नजर आ रही है, उनमें गैरसैंण राजधानी बनाया जाना, क्षेत्रीय परिसीमन भौगोलिक आधार पर किया जाना, क्षेत्रीय विकास के माध्यम से पलायन को रोकना ,भू कानून को सुधार कर चकबंदी योजनाओं को लागू करना और मूल निवास की अवधारणा को स्पष्ट करना आदि प्रमुख समस्याएं है। इन समस्याओं के निदान के लिए पार्टी प्रयास रत है और जनता से सहयोग की अपेक्षा करती हैं। सामाजिक संगठनों को भी इसमें भाग लेना चाहिए साथ ही शासन तंत्र पर एक दबाव बनाना होगा, ताकि इन समस्याओं का निदान शीघ्र शासन स्तर से हो सके।
जहां तक उत्तराखंड की आवाम को संदेश दिए जाने का प्रश्न है यह पार्टी उत्तराखंड का सार्वभौमिक विकास चाहती है, जिसका मुख्य आधार दायित्वशीलता, जवाबदेही और पारदर्शिता है। समाज और शासन तंत्र दोनों में ही इसका अनुपालन होना चाहिए तभी उत्तराखंड राज्य को एक पारदर्शी उन्नत राज्य बनाने की परिकल्पना की जा सकती है।

Advertisement