लाल कुआं में व्यापारी को किया घायल

लाल कुआं में देर शाम एक व्यापारी को हमला कर घायल के जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है फिलहाल घायल व्यापारी का इलाज किया गया है हमला किसने और क्यों किया यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है
प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी जगदीश भट्ट देर शाम ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में किसी काम से गए थे, इसी दौरान एक युवक ने उनके सिर पर किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए, ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में लहूलुहान व्यापारी जगदीश भट्ट को लेकर व्यापारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं पहुंचे, और उनका उपचार शुरू किया गया। जैसे ही यह खबर नगर के अन्य व्यापारियों को लगी तो भारी संख्या में व्यापारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं पहुंचे और घायल व्यापारी का उपचार कराया, उनके सिर में चार टांके आए