जीजीआई सी में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित

ख़बर शेयर करें

जीजीआईसी धौलाखेड़ा में परीक्षा उत्सव एवं करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित

जीजीआईसी धौलाखेड़ा में परीक्षा उत्सव एवं करियर काउंसलिंग कार्यक्रम बाल सखा प्रकोष्ठ के माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. ललित मोहन पंत प्रोफेसर (उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से आए काउंसलर) ने विद्यार्थियों को जीवन प्रबंधन और सफलता के मंत्र सिखाए, डॉ. ज्योतिर्मय मिश्रा ( शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान भीमताल नैनीताल बच्चों से बाते की तथा उनके विभिन्न सवालों के जवाब दिए,

यह भी पढ़ें 👉  गंगोलीहाट में महिला व नवजात की मौत के मामले में भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी ने खोला मोर्चा

मनोवैज्ञानिक निकिता गौनिया ने परीक्षा के दौरान तनाव प्रबंधन के उपाय बताए, आयुर्वेदाचार्य डॉ. वाई.के. सिंह ने मर्म चिकित्सा के महत्व पर चर्चा की, और श्रीमती पूनम अखोलिया ने आभार के प्रभाव और सही अध्ययन सामग्री के चयन पर मार्गदर्शन दिया। यह कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा कठेरिया के दिशा निर्देशन में आयोजित हुआ, जिसका संचालन बाल शाखा प्रभारी बीना फुलेरा काउंसलर ने किया और अध्यक्षता श्रीमती सुमन जोशी प्रभारी प्रधानाचार्या ने की। आयोजन में श्रीमती रजनी पांडे, कृष्णा आर्य, अनीता उपाध्याय, पुष्पा भैसोड़ा, हेमा भंडारी, पुष्पलता जोशी और प्रणिता पंत इंदु त्रिकुटी,पंकज सहित अन्य सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। साथ ही कक्षा 10th एवं कक्षा 12th के लगभग 250 विद्यार्थियों ने इस सत्र में प्रतिभाग किया एवं इस कार्यक्रम को अत्यंत लाभदायक बताया,तथा बहुत सारे प्रश्न पूछे जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा और परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए उन्हें प्रेरणा मिली।

Advertisement