सेंचुरी पेपर मिल ने हरेला पर्व पर चलाया व्यापक वृक्षारोपण अभियान, 5000 पौधे लगाए गए

हरेला पर्व के अवसर पर सेंचुरी मिल परिसर में रोपित किए गए 5000 पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिया जीवन्त संदेश
“****
- अमलतास, कचनार, नीम, करौंदा, कनेर, गुलमोहर, अशोक आदि अलग-अलग प्रजाति के रोपित किए गए पौधे सेंचुरी मिल के सी ई ओ अजय गुप्ता व जिला उद्योग केन्द्र की महा प्रबन्धक पल्लवी गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में हुआ पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ
- मिल के वाइस प्रेसिडेंट नरेश चन्द्रा ने बताया इस वर्ष 2 करोड़ पौधारोपण का है सेंचुरी मिल का लक्ष्य
- पल्लवी गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अभियान का हिस्सा बनने को प्रदेश वासियों से की अपील
लालकुआं ( नैनीताल ), पर्यावरण का प्रतिनिधि पर्व के रूप में लोक प्रसिद्ध “हरेला पर्व “के पावन अवसर पर आज सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल परिसर में विभिन्न प्रजाति के 5000 हजार पौंधे रोपित किए गए और इस प्रकार देवभूमि उत्तराखंड समेत देश और दुनियां को पर्यावरण बचाने का जीवन्त संदेश दिया गया।

सेंचुरी मिल के सी ई ओ अजय गुप्ता व जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी की महा प्रबन्धक पल्लवी गुप्ता के संयुक्त मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में सुबह लगभग 9 बजे इस पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ किया गया । दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पहले स्वयम पौधारोपण किया गया, तत्पश्चात सेंचुरी मिल प्रबन्धन अधिकारियों द्वारा इस शानदार अभियान को आगे बढ़ाया गया। आज जिन पौंधों का रोपण किया गया उनमें पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण अमलतास, कचनार, नीम, करौंदा, कनेर, गुलमोहर तथा अशोक आदि अलग- अलग प्रजाति के पौंधे शामिल किये गए।
भव्य हरेला पर्व के इस अवसर पर सेचुरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय गुप्ता ने सर्वप्रथम मिल परिवार के सदस्यों, अतिथियों व उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों के साथ ही प्रदेश व देशवासियों को इस महान पर्यावरण पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी, तत्पश्चात पर्यावरण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने में पेड़ों के महत्व को हम सभी को भली-भांति समझना होगा और इसके लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करके अपने मानवीय जिम्मेवारियों को निष्ठापूर्वक निभाना होगा।
अजय कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर हल्द्वानी से पहुंची जिला उद्योग केन्द्र की महा प्रबन्धक पल्लवी गुप्ता की पहल का स्वागत किया और उनका तथा उनकी टीम का आभार प्रकट करते हुए पौधारोपण अभियान में हर सम्भव सहयोग का अपना संकल्प भी दोहराया ।
आज के इस पावन अवसर पर बतौर मुख्य मार्गदर्शक उपस्थित जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी की महाप्रबन्धक श्रीमती पल्लवी गुप्ता ने अपने सम्बोधन में समस्त सेंचुरी परिवार, क्षेत्रवासियो तथा प्रदेश वासियों को हरेला पर्व की बधाई दी । उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में पौधारोपण हेतु उनको मिले लक्ष्य के अनुरूप इस अभियान का शुभारम्भ कराने के लिए वह और उनकी टीम सेंचुरी मिल परिसर में पहुंची । श्रीमती पल्लवी गुप्ता ने कहा कि यहाँ पहुंच कर उनको ज्ञात हुआ कि सेंचुरी परिवार द्वारा हर बार की तरह इस बार भी 5000 हजार पौंधे रोपित किये जा रहे हैं। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए सेंचुरी मिल प्रबंधन का धन्यवाद किया तथा आभार व्यक्त किया ।
श्रीमती पल्लवी गुप्ता ने कहा कि हम सब इसी धरती माँ और इसी पर्यावरण का हिस्सा हैं, मनुष्य समेत सभी जीवों का अस्तित्व धरती व पर्यावरण के आस्तित्व पर टिका है। इसलिए पर्यावरण व धरती माँ को स्वस्थ रखना समूची मानव जाति का कर्तव्य है। उन्होंने प्रदेशवासियों के नाम अपने संदेश में कहा कि पर्यावरण पर्व हरेला पर हम सभी इसी संकल्प के साथ पौधारोपण अभियान का हिस्सा बन कर अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करें और धरती माँ को हरा-भरा बनाएं ।
सेंचुरी मिल में वाइस प्रेसिडेंट नरेश चन्द्रा ने कहा कि सेंचुरी के सामाजिक वानिकी एवं पर्यावरण विभाग द्वारा इस बार समूचे क्षेत्र में 2 करोड़ पौंधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके तहत पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण फलदार पौंधे, औषधीय पौधे, नीम, पीपल, बरगद, अशोक, अमलतास, गुलमोहर आदि विविध प्रकार के पौंधों का रोपण किया जायेगा।
हरेला पर्व के इस भव्य अवसर पर सी ई ओ अजय गुप्ता जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक पल्लवी गुप्ता के अलावा सी ओ ओ, प्रणव शर्मा, सीएफओ महेन्द्र कुमार हरित, मनोज चौहान, उपाध्यक्ष नरेश चन्द्रा एच आर महाप्रबंधक संजय बाजपेयी, संजय यादव, अनिल कुमार दुबे, राकेश कुमार, वंदना, सुश्मिता व चित्रा आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
हल्द्वानी से पहुंची जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक श्रीमती पल्लवी गुप्ता के साथ उनकी टीम के सदस्य तृप्ति गुप्ता, सीमा बिष्ट, मोहित वाल्मिकी व प्रदीप सनवाल आदि मौजूद रहे।
