मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेस वार्ता, 3 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए 3 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां का जिक्र किया उन्होंने भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए जो विकल्प रहित संकल्प लिया गया है वह अवश्य पूरा होगा और उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा उन्होंने कहा कि 3 वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियां भरा रहा है 27 जनवरी 2025 को सम्मान नागरिक संहिता लागू कर उत्तराखंड ने देश का प्रथम राज्य होने का गौरव प्रताप किया नकल विरोधी अध्यादेश लाकर नकल माफियाओं पर नकेल कसी गई है

यह भी पढ़ें 👉  महात्मा सत्यबोधानंद जी आज हल्द्वानी में, वरिष्ठ पत्रकार राजेश नेगी के सुपुत्र के विवाह समारोह में होंगे शामिल

चार धाम यात्रा पथ को बेहतर बनाया गया है जबरन धर्मांतरण पर रोक लगाई गई है और उत्तराखंड की देवभूमि की डेमोग्राफी चेंज होने की कवायद को विराम दिया गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज उत्तराखंड पर्यटन के क्षेत्र में भी तरक्की कर रहा है तमाम फिल्म निर्माताओं के लिए आज उत्तराखंड शूटिंग डेस्टिनेशन के लिए देश का प्रथम पसंदीदा राज्य बन गया है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी रोजगार के क्षेत्र में उन्होंने बताया कि 20000 युवाओं को सरकारी रोजगार के अवसर दिए गए हैं और भविष्य में भी नौकरी के अवसर दिए जाएंगे उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में लागू होने वाली योजनाएं देश के लिए उदाहरण बनी है और लोग उत्तराखंड से सीख ले रहे हैं उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड सरकार के 3 वर्ष पूरे होने की खुशी में पूरे राज्य में ब्लॉक तहसील जिला मुख्यालय स्तर पर बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है

Advertisement