लालकुआं में बाल मेले का आयोजन

लालकुआं नगर के अंबेडकर पार्क में आज आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अजीम जी फाउंडेशन द्वारा बाल मेले का आयोजन करवाया गया नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी द्वारा इसका शुभारंभ किया गया अजीम जी फाउंडेशन द्वारा बताया गया कि जीरो से 8 साल तक के बच्चों का सर्वांगीण विकास करने के लिए उन्हें रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना होता है इसी के लिए आंगनबाड़ी केंद्र में अध्यनरत बच्चों को बाल मेले के द्वारा उनके समग्र विकास का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने कहा कि अजीम जी फाउंडेशन का उद्देश्य बेहद सराहनीय है और नगर पंचायत स्तर से जो भी सहयोग होगा वह अवश्य दिया जाएगा इस अवसर पर लाल कुआं क्षेत्र के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिकाएं भी मौजूद रही यहां मुख्य रूप से अजीम जी फाउंडेशन के महेश भट्ट के अलावा आंगनवाड़ी सुपरवाइजर हेमू लसपाल सरनजीत कौर, पूजा जोशी प्रभा कांडपाल ,गीता चौधरी ,दीपा जोशी आदि मौजूद रहे
