चलो बुलावा आया है प्रभु राम ने बुलाया है, लालकुआं में कल से श्री रामकथा का आयोजन

ख़बर शेयर करें

लालकुआं में कल से बहेगी प्रभु श्री राम की अविरल ज्ञान गंगा संगीतमय श्री राम कथा का शुभारंभ कल 18 दिसंबर दिन बुधवार को भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ होगा राधे-राधे सेवा समिति के अध्यक्ष राम भक्त संजीव शर्मा ने बताया कि विख्यात कथा वाचक डॉक्टर पंकज मिश्रा के मुखारविंद से राम कथा का अविरल प्रभाव होगा उन्होंने बताया कि 25 एकड़ रोड फॉरेस्ट कंपाउंड भोला मंदिर के सामने जाल में भव्य श्री राम कथा का आयोजन होगा


18 दिसंबर को इसकी शुरुआत सुबह 9:00 बजे भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ होगी जिसको लेकर के गजब का उत्साह बना हुआ है 27 दिसंबर को हवन अनुष्ठान यज्ञ महाप्रसाद भंडारे के बाद श्री राम कथा को विश्राम दिया जाएगा इधर संजीव शर्मा ने श्री राम कथा के महत्व पर चर्चा करते बताया कि राम कथा सब विधि सुखदाई ,राम कथा की निर्मल गंगा शीतल गंगा उज्जल गंगा अविरल बहती आई राम कथा सब विधि सुखदाई, उन्होंने कहा कि श्री राम कथा से बढ़कर संसार में कुछ भी नहीं है यह अपूर्व है अनुपम है कल्याणकारी है और सुखकारी है इस कथा के नायक प्रभु श्री राम है जो समुद्र के समान गंभीर है हिमालय के समान धैर्यवान है क्रोध में वे कालाग्नि के समान हो जाते हैं क्षमा में पृथ्वी के समान है और विष्णु के समान परम बलवान है ऐसे प्रभु श्री राम की कथा सुनने से जन्म-जन्मांतर के समस्त ताप और पाप इस प्रकार से समाप्त हो जाते हैं जैसे सूर्य की किरण पड़ते ही अंधकार नष्ट हो जाता है प्रेम से बोलिए जय श्री राम

Advertisement