कांग्रेस का तीन दिवसीय पदयात्रा का ऐलान बिंदुखत्ता के लिए की यह मांग
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20240927-WA0021.jpg)
अशोक चक्र शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम की मांग को लेकर कांग्रेस 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक तीन दिवसीय पदयात्रा करेगी इसको लेकर के कांग्रेस गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगी कि सरकार से अशोक चक्र शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम को अविलंब निर्माण करने की मांग की जाए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिंदुखत्ता के महामंत्री प्रदीप सिंह बथ्याल के हवाले से बताया गया कि इसको लेकर के जोरदार तैयारी चल रही है तथा आज कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पदयात्रा को धार देने के लिए व्यापक रणनीति बनाई जा रही है उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में अशोक चक्र शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम से स्टेडियम की स्वीकृति दे दी गई थी भूमि चयन का काम भी कर लिया गया और टोकन मनी भी जारी कर दी गई थी बावजूद इसके अब तक इस पर कोई कार्रवाई मौजूदा सरकार के कार्यकाल में नहीं की गई है इसको लेकर के कांग्रेस जन भावनाओं का सम्मान करते हुए इस मांग को प्रभावी तरीके से उठा रही है और 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक तीन दिवसीय पदयात्रा की जाएगी उन्होंने कहा कि 16 तथा 17 दिसंबर को बिंदुखत्ता के समस्त क्षेत्र में तथा 18 दिसंबर को पद यात्रा लाल कुआं नगर में प्रवेश करेगी जहां तहसील परिसर के समीप एक जनसभा का आयोजन कर सरकार को तहसील के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर अब चुप नहीं बैठेगी तथा आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया गया है
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)