कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अस्मिता ने जनसंपर्क कर लिया मतदाताओं से आशीर्वाद
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250101-WA0034.jpg)
लालकुआं से कांग्रेस के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी डॉक्टर अस्मिता ने आज व्यापक जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा डॉक्टर अस्मिता ने कहा कि लालकुआं की ज्वलंत समस्याओं के साथ-साथ लंबित समस्याओं का भी समाधान करेंगे
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2025/01/1000923783.jpg)
लालकुआं नगर पंचायत का विस्तारीकरण के अलावा यहां के वासिंदों को उनकी भूमि का मालिकाना हक समेत अनेक योजनाओं को धरातल पर लाया जाएगा डॉक्टर अस्मिता के साथ प्रचार अभियान में लालकुआं नगर के विकास पुरुष पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा श्रीमती उर्मिला मिश्रा के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के समर्थक कार्यकर्ता मौजूद रहे
Advertisement
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)