कांग्रेस नेता ने बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने के लिए सोमनाथ ज्योतिर्लिंग में लगाई गुहार
अरब सागर के तट पर बिंदुखत्ता राजस्व गांव के लिए अपने इरादे जाहिर कर चुके कांग्रेस नेता ने अब सोमनाथ ज्योतिर्लिंग में भी बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने की फरियाद लगाई है कांग्रेस नेता प्रमोद कलोनी ने कहा है कि बिंदुखत्ता को हर हाल में राजस्व गांव बनाना ही होगा उन्होंने कहा कि उन्होंने सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर बिंदुखत्ता को जल्दी राजस्व गांव बनाए जाने की भोलेनाथ से गुहार लगाई है प्रमोद कॉलोनी लगातार राजस्व गांव के लिए संघर्ष करते रहे हैं और अब उन्होंने राजस्व गांव की मांग का बहुत ही प्रभावशाली तरीका ढूंढ निकाला है देखना होगा कांग्रेस नेता की यह मुहिम क्या रंग लाती है क्या बिंदुखत्ता वालों को उनका अधिकार जल्दी प्राप्त होगा या फिर यूं ही आजकल आजकल में मामला लटकता रहेगा
कांग्रेस नेता ने अरब सागर के तट पर लिखा हमें बिंदुखत्ता राजस्व गांव चाहिए
गौरवशाली पल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंची महामहिम राष्ट्रपति