कांग्रेस ने इस मांग को लेकर बिंदुखत्ता में की पदयात्रा
कांग्रेस ने पदयात्रा के माध्यम से शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम बनाए जाने की मांग की
बिंदुखत्ता कांग्रेस कमेटी ने अपने पूर्व प्रस्तावित ऐलान के तहत तीन दिवसीय पदयात्रा के प्रथम चरण में आज बिंदुखत्ता के अनेक स्थानों में पदयात्रा का आयोजन कर अशोक चक्र शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम अविलंब बनाए जाने की मांग की वक्ताओं का कहना था कि अशोक चक्र शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम का शुभारंभ अब तक न किए जाने से शहीद परिवारों के साथ-साथ सैन्य परिवारों की भी अनदेखी की जा रही है और क्षेत्र की जन भावनाओं को आहत किया जा रहा है पदयात्रा में शहीद मोहन नाथ गोस्वामी अमर रहे भारत माता की जय जैसे गगन भेदी नारे गूंजते रहे यहां मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा कुंदन सिंह मेहता राजेंद्र सिंह खनवाल डॉ बालम बिष्ट महामंत्री प्रदीप सिंह बथ्याल शिवराज सिंह बिष्ट देवी दत्त पांडे राजेंद्र सिंह चौहान खुशाल सिंह मेहता गिरधर सिंह बम मनोज दानू देवी दत्त पांडे सरस्वती ऐरी दीपा बिष्ट फूला देवी माया देवी समेत अनेकों क्षेत्रवासी मौजूद रहे