अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को कांग्रेस का कैंडल मार्च आज हल्दूचौड़ में

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के अत्यंत हृदय विदारक अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच कराने तथा दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा आज हल्दूचौड़ में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा जिला कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हल्दूचौड़ द्वारा आज शाम 5:00 बजे गन्ना सेंटर में एकत्र होकर कैंडल मार्च किया जाएगा कैंडल मार्च न्याय यात्रा नया बाजार रोड होते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पर पहुंचेगी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हल्दूचौड़ बरेली रोड के अध्यक्ष कैलाश चंद्र दुम्का ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम 5:00 बजे से प्रारंभ होने वाले उपरोक्त कैंडल मार्च न्याय यात्रा में उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल समेत अनेक वरिष्ठ कांग्रेस जन कार्यकर्ता जन एवं फ्रंटल संगठन से जुड़े हुए सभी पदाधिकारी सदस्य बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों का आवाहन कर कहा है कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कैंडल मार्च यात्रा को सफल बनाएं