लालकुआं कोतवाली में कार्यरत रहे पूर्व पैरोकार नवीन चंद्र बिष्ट का निधन, शोक की लहर

ख़बर शेयर करें

लालकुआं कोतवाली के पूर्व पैरोकार (कोर्ट संबंधी कार्य देखने वाले ) नवीन चंद्र बिष्ट का निधन हो गया वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे हल्दूचौड़ गोपीपुरम निवासी नवीन चंद्र बिष्ट के निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में जबरदस्त शोक की लहर व्याप्त हो गई बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे करीब 10:00 उनकी अंतिम यात्रा उनके आवास से रवाना हुई सैकड़ो नम आंखों ने अश्रुपूरित नेत्रों से उन्हें विदाई दी बेहद मिलनसार सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर रहने वाले नवीन बिष्ट के निधन पर विधायक डॉ मोहन बिष्ट पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुमका के अलावा गिरीश चंद्र मठपाल नवीन कफल्टिया योगेश जोशी हेमवती नंदन दुर्गापाल विनोद पंत, मनोज पंत, ईश्वर जोशी शंकर जोशी, खीम सिंह बिष्ट तारा दत्त पांडे, चंदन भारती जीवन चंद्र भट्ट, घनश्याम कांडपाल, के एन जोशी, मनीष मठपाल समेत अनेकों लोगों ने गहरा दुख व्यक्त कर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है उल्लेखनीय है कि नवीन चंद्र बिष्ट द्वारा पुलिस विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति वीआर एस लिया गया था