उक्रांद नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का निधन ,शोक की लहर

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष तथा उत्तराखंड सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का आज निधन हो गया उनके निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में सर्वत्र शोक की लहर व्याप्त है उत्तराखंड क्रांति दल तथा देव भूमि उद्योग व्यापार मंडल ने दिवाकर भट्ट के निधन पर गहरा दुख व्यक्त कर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है उत्तराखंड राज्य के अग्रणी नेता तथा फील्ड मार्शल के नाम से विख्यात दिवाकर भट्ट प्रमुख आंदोलनकारी एवं क्रांतिकारी नेता के रूप में जाने जाते रहे बेहद ईमानदार अनुशासन प्रिय छवि के दिवाकर भट्ट तेज तर्रार नेताओं में भी पहचान रखते थे वह पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे आज शाम उन्होंने अपने खड़-खड़ी स्थित आवास पर अंतिम सांस ली दिवाकर भट्ट के निधन पर उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान खड़क सिंह बगड़वाल भुवन जोशी सुशील उनियाल भुवन बिष्ट श्याम सिंह नेगी प्रमोद सती उत्तम बिष्ट हरीश कोटलिया ने गहरा दुख व्यक्त किया है प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि उत्तराखंड क्रांति दल की नैनीताल जिला इकाई के टीम कल सुबह हरिद्वार प्रस्थान करेगी तथा दिवाकर भट्ट के अंतिम संस्कार में शामिल रहेगी इधर देवभूमि व्यापार मंडल ने भी दिवाकर भट्ट के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है गुरु नानक मार्केट में आयोजित शोकसभा में वक्ताओं ने कहा कि दिवाकर भट्ट के निधन से राज्य ने एक बहुमुखी प्रतिभा का धनी व्यक्ति को दिया है हुकम सिंह कुवर ने कहा कि दिवाकर भट्ट ने राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनके निधन से राज्य ने एक ऐसा नेता खो दिया है जिसका जीवन राज्य हित के लिए सर्वोपरि रहा यहां दुख व्यक्त करने वालों में गोपाल भट्ट अनिल खंडेलवाल अजय कृष्ण गोयल राजकुमार केसरवानी हरजीत चढ़ा आफताब हुसैन बृजमोहन सिजवाली केदार पलडिया उमेश बेलवाल मनोज खुलवे हर्ष जलाल पंकज सुयाल रमेश जोशी योगेश कांडपाल आदि शामिल रहे