महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहीं दीपा कांडपाल जीत के प्रति आश्वस्त

जनपद उधम सिंह नगर के जवाहर नगर ग्राम सभा सीट से चुनाव चिन्ह अनानास के साथ मैदान में उतरी प्रधान प्रत्याशी श्रीमती दीपा कांडपाल महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक दमदार व्यक्तित्व की धनी है महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधान पद का चुनाव लड़ रही दीपा कांडपाल पूर्व में भी ग्राम प्रधान रह चुकी हैं तथा उनकी बेहतर कार्य कुशलता को देखते हुए रुद्रपुर विकासखंड ग्राम प्रधान संगठन ने अपना अध्यक्ष भी चुना श्रीमती दीपा कांडपाल प्रमुख राज्य आंदोलनकारी समाजसेवी ललित कांडपाल की पत्नी है इसके अलावा उनका बचपन से ही अपने माता-पिता के उचित संरक्षण में समाज सेवा करने का जुनून सवार हुआ और उन्होंने फिर कभी मुड़कर नहीं देखा विवाह के पश्चात उन्हें अपने पति का भी समाज सेवा के क्षेत्र में भरपूर सहयोग मिला श्रीमती दीपा कांडपाल का मानना है कि आज अधिकांश ग्राम प्रधान महिलाओं के पति जबरन उनके कार्यों में हस्तक्षेप करते हैं जिससे महिला सशक्तिकरण की पहल बेहद कमजोर हो रही है अक्सर महिलाएं नाम मात्र की ग्राम प्रधान रहती हैं जबकि सारे काम उनके परिवार के लोग करते हैं वह कहती हैं कि ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है और प्रधान पति जबरन ऐसा कर सरकार की इस महत्वपूर्ण योजनाओं पर तुषारापात कर रहे हैं महिलाओं को चुनाव जीतने के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी कुशलता पूर्वक निर्वहन करना चाहिए उन्होंने कहा कि वह पूरी सक्षमता के साथ हमेशा से ही अपने क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पबद्ध रही है उनका मकसद महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ उन्हें साहसी एवं स्वाभिमानी भी बनाना है श्रीमती दीपा कांडपाल अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं उन्होंने कहा कि क्षेत्र की देवतुल्य मतदाताओं द्वारा जो पूर्व उन्हें अपना सहयोग एवं आशीर्वाद मिला था वही आशीर्वाद उन्हें इस बार भी मिल रहा है उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र की महान जनता के भरोसे पर सदैव खरा उतरेंगे और सतत विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए सबकी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे
