बिंदेश्वर महादेव मंदिर में हुआ दीपदान का आयोजन

सावन के सोमवार पर आज शिवालयों में गजब का उत्साह दिखाई दिया श्री हंस प्रेम योग आश्रम संजय नगर बिंदुखत्ता स्थित बिंदेश्वर महादेव मंदिर में दीप यज्ञ का आयोजन किया गया महात्मा मर्यादा बाई जी ने सावन के महीने की महिमा का गुणगान करने के साथ-साथ इस महीने में शिवालय में किए जाने वाले दीपदान का महत्व बताया उन्होंने कहा कि शिवालय में दीपदान करने वाला व्यक्ति दुख शोक दरिद्रता संतापों से मुक्त होकर सुख शांति समृद्धि व ऐश्वर्य को प्राप्त करता है और उसे भगवान शिव की कृपा से सदगुरुदेव महाराज के श्री चरणों की भक्ति प्राप्त होती है इस अवसर पर भक्तजनों द्वारा शिव महिमा से जुड़े एक से बढ़कर एक सुंदर भजन कीर्तनों की प्रस्तुति की गई

यहां मुख्य रूप से केसर सिंह धामी, पान सिंह जीना, उमेद सिंह रावत ध्यान सिंह रावत स्वामी नाथ पंडित मथुरा प्रसाद संतराम जवाहर सिंह दानू गंगाराम अजय उप्रेती आनंद मौर्य गोविंदी देवी बसंती दानू हंसी रावत समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे
