बिंदुखत्ता के बिंदेश्वर महादेव मंदिर में हुआ दीपदान का आयोजन

बिंदुखत्ता के श्री बिंदेश्वर महादेव मंदिर में सावन के सोमवार पर दीपदान का आयोजन किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर सदाशिव भोलेनाथ की आराधना की
युवा संत महात्मा आलोकनंद जी ने कहा कि सावन के पवित्र महीने में शिवालय में दीपदान का विशेष महत्व है और दीपदान करने से व्यक्ति के जीवन में रोग शोक एवं दरिद्रता हमेशा हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है और भगवान शिव की अनुकंपा से व्यक्ति सुख समृद्धि ऐश्वर्य एवं शांति को प्राप्त करता है

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर शिव महिमा से ओतप्रोत सुंदर भजन कीर्तनों का भी गुणगान किया उल्लेखनीय है कि बिंदेश्वर महादेव मंदिर अत्यंत श्रद्धा व आस्था का केंद्र है श्री हंस प्रेम योग सतपाल महाराज आश्रम संजय नगर द्वितीय बिंदुखत्ता में स्थित बिंदेश्वर महादेव मंदिर में सावन के महीने में श्रद्धालुओं की आवाजाही देखते ही बनती है और सोमवार के दिन तो विशेष आवाजाही देखने को बनती है आज सुबह से यहां पर श्रद्धालुओं के आने जाने का कम लगा रहा
