भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी की बैठक में अंकिता भंडारी हत्याकांड में अविलंब सीबीआई जांच की मांग

ख़बर शेयर करें

अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी की मीटिंग में सर्वसम्मति से उत्तराखंड की अत्यंत हृदय विदारक एवं बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग की गई एवं दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की भी मांग प्रमुखता से उठी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएस रावल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड ने संपूर्ण मानवता को झकझोर कर रख दिया है देवभूमि में हुई यह घटना शर्म को भी शर्मसार करने वाली है उन्होंने कहा कि इस मामले में तथाकथित रूप से एक वी आई पी का नाम जुड़े होने की भी चर्चा सामने आई है पार्टी मांग करती है कि उत्तराखंड की जन भावनाओं का सम्मान करते हुए और अंकिता भंडारी की आत्मा को शांति प्रदान करने तथा उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि मामले में तत्काल सीबीआई जांच की जाए तथा शुरू से लेकर अब तक जो भी लापरवाहियां उजागर हुई है उससे संबंधित दोषियों को भी सख्त से सख्त सजा दी जाए उक्त बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दयाल सागर जोशी संगठन सचिव आनंद सिंह बिष्ट राजेंद्र बिष्ट ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष की बातों से सहमत होते हुए घटनाक्रम में सीबीआई जांच की मांग की है