उपलब्धियों के शिखर पर शिक्षाविद अखिलेश चंद्र चमोला, उत्तराखंड रत्न दिए जाने की मांग

*श्री चमोला हुए उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित *
राजकीय इंटर कॉलेज सुमाडी में बरिष्ठ हिन्दी अध्यापक के पद पर कार्यरत अखिलेश चन्द्र चमोला को मोल्यार रिसोर्स फाउंडेशन,न्ई दिल्ली के संस्था निदेशक दुर्गा सिंह भन्डारी तथा मुख्य अतिथियों द्वारा आयोजित भव्य समारोह में उत्कृष्ट सेवा सम्मान तथा स्मृति चिन्ह, शाल उड़ाकर सम्मानित किया। चमोला को सम्मानित करते हुए अतिथियों कहा कि उत्तराखंड से अखिलेश चंद्र चमोला इस तरह के उत्कृष्ट शिक्षक है जो अपने अध्यापन कार्य करने के साथ साथ हमारा संकल्प नशामुक्त खुशहाल उत्तराखंड, छात्र छात्राओं को बहुउपयोगी प्रेरणादायिनी प्रसंगों को सुनाकर उन्हें संस्कार वान बनाने के लिए प्रयास करना, अपने आप में अनुकरणीय पहल को दर्शाता है। बताते चलें कि श्री चमोला जनपद रूद्र प्रयाग के ग्राम कौशलपुर के निवासी हैं। शिक्षा साहित्य,पर्यावरण , नशा उन्मूलन, धर्म अध्यात्म, ज्योतिष में उत्कृष्ट कार्य करने पर 500से भी अधिक राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित हो चुके हैं। चमोला के अनुकरणीय पहल पर प्रतियोगात्मक प्रश्न भी देखने को मिलते हैं। अभी हाल ही में मैजिक एन्ड आर्ट यूनिवर्सिटी फरीदाबाद विश्वविद्यालय ने इन्हें पी एच डी की मानद उपाधि से विभूषित किया है।कला निष्णात में सर्वोच्च अंक लाने पर केन्द्रीय विद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से भी स्वर्ण पदक से सम्मानित हो चुके हैं।नशा उन्मूलन में बेहतर और उत्कृष्ट कार्य करने पर श्री चमोला अपने अध्यापन कार्य के अतिरिक्त गढ़वाल मंडलीय नशा उन्मूलन नोडल अधिकारी का कार्य भी सम्पादित कर रहे हैं इधर पर्वतीय महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व अपर सचिव लोकायुक्त उत्तराखंड जीवन चंद्र उप्रेती ने कहा है कि श्री चमोला ने अनेक क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य कर उत्तराखंड का नाम देश के पटल पर पूरी मजबूती से रोशन किया है उन्होंने कहा कि वह एक प्रतिनिधिमंडल के साथ महामहिम राज्यपाल तथा माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर श्री चमोला को उत्तराखंड रत्न दिए जाने की मांग करेंगे
