देवानंद कुशवाहा चुने गए सेफ्टी स्टार ऑफ द मंथ

ख़बर शेयर करें

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
प्रेस विज्ञप्ति

बरेली, 30 जनवरी, 2026ः महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे श्री उदय बोरवणकर ने संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 03 कर्मचारियों को महाप्रबन्धक सभाकक्ष में 28 जनवरी, 2026 को ‘सेफ्टी स्टार ऑफ द मंथ‘ घोषित कर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिसमें इज्जतनगर मण्डल के मन्धना स्टेशन पर इलेक्ट्रिक सिगनल मेंटेनर के पद पर कार्यरत श्री देवानन्द कुशवाहा ने 03 नवम्बर, 2025 को कार्य के दौरान स्टेशन मास्टर, चैबेपुर द्वारा चैबेपुर यार्ड में सिगनल विफलता की सूचना पर ट्रैक सर्किट की जांच के उपरान्त ट्रैक वेल्डिंग को क्रैक देखकर तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दिया। उक्त ट्रैक को रेल पथ निरीक्षक द्वारा तत्काल ठीक कराया गया। श्री देवानन्द की सजगता एवं सतर्कता के कारण एक सम्भावित अप्रिय घटना को बचाया जा सका, जिसके लिये उन्हें ‘सेफ्टी स्टार ऑफ द मंथ‘ घोषित कर सम्मानित किया गया। श्री कुशवाहा की तत्परता, सूझबूझ एवं कार्य के प्रति समर्पण के कारण रेल संरक्षा प्रभावित होने से बचाई जा सकी और दुर्घटना रोकी जा सकी।

यह भी पढ़ें 👉  मनरेगा नाम बदलने पर कांग्रेस ने दिया धरना, पूर्व मंत्री समेत अनेकों रहे शामिल

मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज कुमार सहित सभी अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों श्री देवानन्द कुशवाहा को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की प्रसंशा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया एवं साधुवाद दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे कर्मचारियों के विदाई समारोह में डीआर एम वीणा सिन्हा ने दिया भावुक संदेश

(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतनगर मंडल।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad