शिव पार्वती संवाद सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्धालु

ख़बर शेयर करें

मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा यहां हल्दूचौड़ दुर्गापालपुर मोतीराम स्थित लक्ष्मी निवास पर आयोजित सत्संग में संत महात्माओं द्वारा सत्संग की महिमा का सुंदर वर्णन किया गया तथा सत्संग जीवन में क्यों आवश्यक है इस पर भी विस्तार से प्रकाश डाला इस दौरान मानव धर्म आश्रम हल्द्वानी से आई जीविका बाई जी ने शिव पार्वती संवाद एवं अमरनाथ की पावन कथा सुना कर सभी को भाव विभोर कर दिया उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति के अंदर परम तत्व को जानने की अभिलाषा उत्पन्न होती है तो सदगुरुदेव महाराज उसे रास्ता दिखा देते हैं

यह भी पढ़ें 👉  प्रांतीय उद्योग-व्यापार मंडल ने कल के प्रदेश बंद को किया निरस्त, सीबीआई संस्तुति के बाद लिया फैसला

और मनुष्य उस परम तत्व ज्ञान को प्राप्त कर लेता है जिसका ज्ञान भगवान शिव ने माता पार्वती को कराया महात्मा आलोकानंद जी विरक्ता बाई जी मर्यादा बाई जी एवं गुंजन बाई जी ने भी कलिकाल में सत्संग को भवसागर से पार उतारने का अमोघ साधन बताया इस दौरान मुख्य आयोजक भुवन चंद भट्ट एवं श्रीमती पुष्पा भट्ट ने उपस्थित संत महात्माओं का तिलक वंदन कर स्वागत अभिनंदन किया यहां मुख्य रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र दुर्गापाल,पूर्व ग्राम प्रधान इंदर सिंह बिष्ट, बंशीधर अंडोला भगवान दास वर्मा स्वामीनाथ पंडित शंभू दत्त नैनवाल शुभम नैनवाल , निशीथ, शुभम भट्ट, अजय उप्रेती, भागीरथी पांडे, सत्यवती कश्यप गोविंदी देवी, बबली देवी, दिव्या समेत अनेकों श्रद्धालु भक्तजन मौजूद रहे