मत कीजिए इन बेजुबानों के साथ इतनी क्रूरता आखिर कहां ले जाएंगे पाप का बोझ

ख़बर शेयर करें

निराश्रित गोवंश दुर्दशा के शिकार है विशेष कर नर गोवंश पर तो जमकर कहर बरपाया जाता है यह बेजुबान अपनों के ही सताए हुए हैं उनकी परवरिश करने की बजाय इन्हें निराश्रित आवारा छोड़ दिया गया है और राह चलते यह क्रूरता का शिकार होते हैं लालकुआं से हल्दूचौड़ के मध्य गुमटी के आसपास दिखाई देने वाला यह काले रंग का सांड क्रूरता की कहानी बयां कर रहा है

निर्दयी लोगों ने इसको इस कदर बेरहमी से मारा है कि इसके जख्मो से खून बह रहा है निराश्रित गोवंश पर हो रहा अत्याचार आखिर कब रुकेगा कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि यह तो एक वानगी है ऐसे ही निराश्रित गोवंश चोटिल अवस्था में देखे जा सकते हैं जबकि सरकार गौशालाओं के माध्यम से निराश्रित गोवंश की संरक्षण की योजनाओं को बढ़ावा दे रही है बावजूद इसके उनकी दुर्दशा थम नहीं रही इधर समाज सेवी जसवीर का कहना है कि निराश्रित गोवंश को जख्म देने वाला कभी सुखी नहीं रह सकता और ईश्वर उसको इसके कई गुना जख्म देगा

Advertisement