शिक्षा मंत्री पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप विरोध में दीपावली नहीं मनाने का लिया निर्णय

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के चौखुटिया गैवाड घाटी में ऑपरेशन स्वास्थ्य आंदोलन के समर्थन में और 21 00 डीएलएड प्रशिक्षितो को दिवाली तक भरती करने का झूठा वादा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा किया गया और इसके विरोध में डीएलएड बेरोजगार देहरादून में धरने पर बैठे हैं और दिवाली नहीं मना रहे हैं उनके समर्थन में यूकेडी जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान संगठन मंत्री भुवन बिष्ट ने भी दिवाली नहीं मनाने का निर्णय लिया था और आज 21 अक्टूबर को दिवाली के दिन डीडी पंत पार्क हल्द्वानी में शहीदों के शिलापट के आगे 1 घंटे का मोन रखकर मन में संकल्प लिया कि जब तक मौलिक अधिकार शिक्षा स्वास्थ्य और सड़क जैसी सुविधाओं से पहाड़ के लोग विहीन है और इस विषय पर सरकार गंभीर नहीं है ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने तक हम चुप नहीं बैठेंगे और लगातार संघर्ष करेंगे शहीदों का सपनों का राज्य जब तक मिल नहीं जाता हमारा संघर्ष जारी रहेगा