डॉ अखिलेश चमोला के प्रयासों को बताया सराहनीय, श्रीनगर गढ़वाल में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

ख़बर शेयर करें

पूर्व अपर सचिव लोकायुक्त जीवन चंद्र उप्रेती ने श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित बाल प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि हिस्सा लिया उन्होंने इस दौरान बाल प्रतिभा सम्मान समारोह परिषद श्रीनगर गढ़वाल के अध्यक्ष डॉ अखिलेश चमोला के प्रयासों की सराहना की उन्होंने कहा कि चमोला एक उच्च कोटि की शिक्षक के साथ-साथ महान ज्योतिष एवं समाजसेवी भी है जो सुदूरवर्ती अंचलों में अध्ययनरत मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम करते हैं उल्लेखनीय है कि बाल प्रतिभा सम्मान समारोह में दूरस्थ अंचल के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया जिनकी संख्या 400 थी पूर्व अपर सचिव लोकायुक्त उत्तराखंड तथा भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं नैनीताल संसदीय सीट से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जीवन चंद्र उप्रेती अपने अति व्यस्ततम कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के अनेक जनपदों में भ्रमण पर थे जहां उन्होंने अनेक सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया वर्तमान में जीवन चंद्र उप्रेती भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के संगठन को मजबूत करने के अलावा नशा उन्मूलन पर्यावरण स्वास्थ्य योग प्राकृतिक चिकित्सा सहकारिता गोवंश संरक्षण कुटीर उद्योग आदि के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल कर रहे हैं उन्होंने कहा कि डॉक्टर अखिलेश चमोला जैसे विद्वान एवं सेवाभावी लोगों की वजह से ही सामाजिक उत्थान की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है उल्लेखनीय है कि राज्यपाल द्वारा राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित डॉक्टर अखिलेश चमोला अनेक रचनात्मक कार्यक्रमों के द्वारा उच्च आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं इस अवसर पर पूर्व अपर सचिव लोकायुक्त जीवन चंद्र उप्रेती को परिषद द्वारा एक भव्य समारोह में सम्मानित भी किया गया उन्हें प्रशस्ति पत्र मेडल प्रदान करने के साथ शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया

Advertisement
Ad Ad Ad