बीजेपी के लिए निराशा जनक साबित हो रहे हैं चुनाव परिणाम, अब जग्गीबंगर सीट पर टिकी निगाहें

ख़बर शेयर करें

जिला पंचायत सदस्य के चुनाव परिणाम फिलहाल भाजपा के लिए मायूसी वाले साबित हो रहे हैं भाजपा ने जहां अपनी कद्दावर नेता बेला तोलिया की सीट गंवाकर बहुत बड़ा नुकसान उठाया है वही गोलापार में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है इसके अलावा ओखल कांडा जिला पंचायत सीट पर भी भाजपा के समर्थित प्रत्याशी निर्दलीय प्रमोद कोटलिया से चुनाव हार गए हैं इसके अलावा गोलापार चोरगलिया क्षेत्र में अधिकांश क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान पर विजय प्रत्याशी भी कांग्रेस विचारधारा से जुड़े बताए जा रहे हैं ऐसे में गांव की सरकार में भाजपा अपना विश्वास खोती नजर आ रही है अब सब की निगाहें 22 जग्गी बंगर जिला पंचायत सीट पर टिकी हुई है यहां भाजपा ने किसी को टिकट तो नहीं दिया है लेकिन दीपा चंदोला और विमला देवी बबिता चंदोला दोनों ही बीजेपी बैकग्राउंड से हैं इन दोनों को पूर्व जिला पंचायत सदस्य किरण जोशी से कड़ी टक्कर मिल रही है इस सीट पर विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है उन्होंने शुरू से लेकर अंतिम समय तक दीपा चंदोला के पक्ष में जबरदस्त प्रचार किया है देखना होगा कि 22 जग्गीबंगर जिला पंचायत सीट का परिणाम भाजपा के लिए राहत भरा होता है या फिर चौंकाने वाली बात यहां भी सामने आएगी

Advertisement