फायरिंग में बाल बाल बचे पूर्व सैनिक पांच ज्ञात व अन्य अज्ञात के खिलाफ नामजद तहरीर

ख़बर शेयर करें

लालकुआं यहां कोतवाली अंतर्गत हल्दूचौड़ में पूर्व सैनिक कैलाश बिरखानी पर आधा दर्जन लोगों द्वारा जानलेवा हमले किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है मामले में पूर्व सैनिक द्वारा कोतवाली में नाम जद लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है दी गई तहरीर में कैलाश बिरखानी पुत्र पूरन बिरखानी ने बताया कि देवरामपुर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान आवंटन हेतु मीटिंग चली थी खाद्य विभाग के मोहित कठायत का एक पूर्व छात्र नेता समेत दो युवकों से विवाद हो गया मैंने उन्हें ऐसा करने से रोका तो इस पर एक ने मेरा गिरेवान पकड़कर मुझे धमकाया तहरीर में हवाला दिया गया है कि दोनों युवक देख लेने व जान से मारने की धमकी देकर चले गए पूर्व सैनिक ने कहा है कि बाद में जब वह अपनी दुकान पर आया वह बाहर खड़ा ही था कि इस बी उक्त दो युवक अपने साथ चार-पांच अन्य लोगों के साथ तीन कारों में बैठकर वहां आए मुझसे मारपीट पर उतारू हो गए इस बीच ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी व मेरे भाई रमेश बिरखानी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया जिस पर उक्त लोगों में से किसी एक ने पिस्टल से मुझ पर फायर कर दिया मैं पीछे की ओर भाग गया मैं बच गया फिलहाल पूर्व सैनिक द्वारा कोतवाली लाल कुआं में तहरीर दे दी गई है देखना होगा कि मामले में अब क्या कार्रवाई की जाती है

Advertisement