भारतीय वीर सैनिक स्कूल में 127 का हुआ नेत्र रोग परीक्षण

क्षेत्र के भारतीय वीर सैनिक स्कूल में निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया यहां 127 लोगों ने आंखों का परीक्षण कराया जांच उपरांत कई लोगों को ऑपरेशन की सलाह दी गई तथा एक दर्जन लोगों को चिन्हित करते हुए उन्हें निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा मुहैया कराई गई

रुद्रपुर के गौतम हॉस्पिटल द्वारा लगाए गए कैंप का शुभारंभ श्री हंस प्रेम योग आश्रम बिंदुखत्ता के प्रबंधक महात्मा आलोकनंद जी शिक्षाविद गोविंद बल्लभ भट्ट पूर्व प्रधान राजेंद्र दुर्गापाल एवं विद्यालय के प्रबंधक बसंत पांडे ने संयुक्त रूप से किया गौतम हॉस्पिटल द्वारा बताया गया कि

जगह-जगह निशुल्क नेत्र चिकित्सा कैंप का आयोजन कर लोगों को सुविधा दी जा रही है और जिन लोगों का ऑपरेशन होना है गौतम हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा एवं उनके आने-जाने की संपूर्ण व्यवस्था भी गौतम हॉस्पिटल द्वारा की जाती है इस अवसर पर समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल गौतम हॉस्पिटल के डॉक्टर आरपी सिंह ,सुमन , रहमान के अलावा विद्यालय के प्रिंसिपल गीता पांडे रमेश चंद्र पांडे के अलावा अनेकों नेत्र रोग का परीक्षण कराने आए शिविरार्थि शामिल थे इधर स्कूल के प्रबंधक बसंत पांडे ने बताया कि समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कराया जाएगा
