बिंदुखत्ता में पांच दिवसीय उत्तरायणी मेला 12 जनवरी से

ख़बर शेयर करें

12 से 16 जनवरी तक बिंदुखत्ता में सजेगा उत्तरायणी कौतिक मेला, खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की धूम, 10 जनवरी तक ही होंगे फॉर्म जमा

बिंदुखत्ता।
उत्तराखंड की लोक संस्कृति, खेल और पारंपरिक विरासत को समर्पित उत्तरायणी कौतिक मेला बिंदुखत्ता–2026 का आयोजन आगामी 12 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। मेले के दौरान खेल, सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिसमें स्कूली बच्चों, युवाओं और महिला समूहों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
मेले के तहत 12 जनवरी को वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं 13 जनवरी को खो-खो, रस्सी कूद, निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता होगी। 14 जनवरी को महिला समूह की मेहंदी प्रतियोगिता और स्कूलों की नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 15 जनवरी को गायन प्रतियोगिता, स्कूलों की नृत्य प्रतियोगिता, महिला समूह नृत्य प्रतियोगिता एवं कुर्सी दौड़ होगी। मेले के अंतिम दिन 16 जनवरी को स्कूलों एवं महिला समूह की नृत्य प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले कराए जाएंगे।
आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिताओं में जूनियर वर्ग (कक्षा 8 तक) और सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12 तक) के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। स्कूलों की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में न्यूनतम 10 प्रतिभागियों की अनिवार्यता रखी गई है, जबकि महिला समूह नृत्य प्रतियोगिता में न्यूनतम 10 प्रतिभागी होना आवश्यक है।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। नृत्य प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार 5100 रुपये, द्वितीय 2100 रुपये और तृतीय 1100 रुपये निर्धारित किया गया है। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
समिति के अध्यक्ष दीप जोशी ने बताया की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। प्रतिभागियों को फॉर्म के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति जमा करना अनिवार्य होगा। प्रत्येक प्रतिभागी अधिकतम तीन प्रतियोगिताओं में ही भाग ले सकेगा। फॉर्म जमा करने और अधिक जानकारी के लिए आयोजकों द्वारा जारी संपर्क नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
संपर्क नंबर:
7302740923, 9997006861, 9756169850, 7409136314, 7078806999,
9917718765, 9758113300, 7055309999