बिंदुखत्ता में श्री राम कथा के आयोजन में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

ख़बर शेयर करें

बिंदुखत्ता के संजय नगर प्रथम में भूमिया देव मंदिर के निकट चल रही श्री राम कथा में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा पंडाल में पहुंचकर प्रभु श्री राम की कथा का अमृत पान कर रहे हैं कथावाचक डॉक्टर मुकेश भारद्वाज ने कलिकाल में श्री राम कथा का महत्व समझाते हुए कहा कि श्री राम कथा का अमृत पान मनुष्य को समस्त प्रकार के ताप और पाप से मुक्त कर देता है

उन्होंने कहा कि श्री राम कथा के श्रवण मात्र से ही व्यक्ति दैहिक दैविक और भौतिक संतापों से दूर हो जाता है और उसके लिए इस संसार में फिर कुछ भी दुर्लभ नहीं रहता क्योंकि कहा गया है जा पर कृपा राम की होई ता पर कृपा करें सब कोई उन्होंने कहा कि श्री राम कथा एक ऐसा पावन दिव्य ग्रंथ है जिसमें मनुष्य को अनुशासित एवं मर्यादा में जीवन जीने की सीख दी जाती है तथा विषम परिस्थिति में भी धर्म एवं धैर्य को धारण करने का भी संदेश दिया जाता है उन्होंने कहा कि बालकांड से लेकर के उत्तर कांड तक प्रत्येक सर्ग में सब कुछ समया हुआ है जो व्यक्ति के कल्याण के लिए परम आवश्यक है उन्होंने कहा कि स्वर्ग और बैकुंठ के समस्त सुखों को एक तराजू के एक पलड़े में रख दिया जाए और तराजू के दूसरे पलड़े में राम कथा के क्षण मात्र के सत्संग को रख लिया जाए तो भी राम कथा का क्षण मात्र का सत्संग स्वर्ग और बैकुंठ के सुख से बढ़कर होता है उन्होंने कहा कि 84 लाख योनि के बाद मानव तन मिला है और मानव तन मिलने के बाद राम कथा अथवा सत्संग बहुत ही भाग्य से मिलता है उन्होंने कहा कि राम कथा अथवा सत्संग से विवेक की प्राप्ति होती है और कहा गया है बिनु सत्संग विवेक न होई राम कृपा बिनु सुलभ न सोई इस अवसर पर श्री राम कथा के मुख्य यजमान दीवान सिंह बर्गली और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती इंद्रा बर्गली के अलावा आचार्य विष्णु दास ,अंकित कृष्णदास ,गजेंद्र बर्गली मनोज बर्गली जितेंद्र बर्गली ममता बर्गली चंद्रा बर्गली के अलावा बसंत जोशी लक्ष्मी दत्त गोकर्ण बिष्ट त्रिलोक सिंह, देवेंद्र सिंह भंडारी उत्तम सिंह भंडारी कैलाश पंत चंद्रशेखर जोशी दीप लोहनी, त्रिलोक राणा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे

Advertisement