आबादी क्षेत्र में हाथियों की आबादी रोकने के लिए वन विभाग ने उठाए ठोस कदम

ख़बर शेयर करें

आबादी क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही को लेकर के वन महकमा पूरी तरह से चौकसी बरत रहा है फसल एवं जान-माल की रक्षा के लिए वन महकमा सोलर फेंसिंग लगाने जा रहा है जिसका कार्य बुधवार से शुरू कर दिया जाएगा इसके अलावा वन विभाग ने ग्रामीणों के सामंजस्य से रात्रि गस्त भी बढ़ा दी है वन क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी रेंज ललित जोशी ने बताया कि हाथियों की आवाजाही रिहायशी इलाकों में ना हो इसके लिए सोलर फेंसिंग का कार्य शुरू किया जा रहा है इसके टेंडर भी हो चुके हैं और चकलुवा की गणपति सोलर एजेंसी द्वारा यह कार्य शुरू किया जाएगा उन्होंने बताया की चौकसी पूरी तरह से बरती जा रही है वन महकमे की टीम पूरी रात्रि गस्त कर रही है और हल्द्वानी रेंज अंतर्गत आने वाली 2 ग्राम सभाओं से चार लोगों को रात्रि प्रहरी के रूप में भी कुछ समय के लिए नियुक्त किया गया है जिनका मानदेय वन विभाग द्वारा दिया जाएगा और जिनकी नियुक्ति ग्रामीणों की मांग के आधार पर की गई है उन्होंने यह भी बताया कि हाथियों को भगाने के लिए तेज धमाके वाले पटाखे भी उपलब्ध कराए गए हैं वन क्षेत्राधिकारी ललित जोशी ने कहा कि हाथियों द्वारा फसल को पहुंचाएं गए नुकसान का मौका मुआयना कर उसका उचित मुआवजा भी दिलाया जाएगा और संबंधित क्षेत्र के पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर उक्त नुकसान का आकलन किया जाता है उन्होंने ग्रामीणों से एहतियात बरतने की भी अपील की है