पूर्व फौजी ने जीता लालकुआं का किला
लालकुआं में आखिरकार भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़े सुरेंद्र सिंह लोटनी ने चुनाव जीत लिया है उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के रामबाबू मिश्रा को 203 वोटो से पराजित किया भाजपा यहां तीसरे स्थान पर रही लोटनी के इस जीत ने भाजपा के मजबूत संगठन को भी आईना दिखाया है कांग्रेस यहां वार्ड नंबर 3 4,5 और सात में आगे रही लेकिन वार्ड नंबर 1,2 और 6 की बंपर लीड कांग्रेस को अंतिम समय तक मुकाबले में बराबरी पर ला पाने में नाकामयाब रही अपनी मजबूत संगठन कम पर चुनाव लड़ी भाजपा के यहां गहरी निराशा हाथ लगी है पार्टी प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित शुरू से ही बुरी तरह से पिछड़ते आए और 1111 में उनका कारवां थम गया
वहीं वार्ड नंबर एक में नेहा आर्य 2 में धन सिंह बिष्ट तीन में योगेश उपाध्याय चार में शबनम पांच में शाह 6 में दीपा पांडे सात में भुवन पांडे जूनियर सभासद के रूप में निर्वाचित हुए