हल्दूचौड़ की इस क्षेत्र पंचायत सीट पर चार प्रत्याशियों की जमानत जब्त

ख़बर शेयर करें

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना पूरी होने के बाद चुनाव परिणाम भी आ गए हैं विजयी प्रत्याशियों के यहां जश्न का माहौल है तो हारे हुए प्रत्याशियों के यहां समीक्षाओं का दौर चल रहा है कई हारे प्रत्याशियों ने अपने समाज सेवा के संकल्प को अनवरत जारी रखने का ऐलान किया है दुम्का बंगर बच्चीधर्मा क्षेत्र पंचायत से कुल 6 लोगों ने चुनाव लड़ा जिसमें कमल भंडारी ने 678 वोट लेकर बड़ी जीत हासिल करी उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी त्रिलोचन पाठक रिंकू को 358 के बड़े अंतर से पराजित किया इस सीट पर तीसरे नंबर पर हिमांशु धामी चौथे पर सतीश चंद्र कविदयाल पांचवें स्थान पर पंकज गोस्वामी जबकि अंतिम स्थान पर ललित मोहन तिवारी रहे प्रत्याशियों के मिले हुए वोटो की बात करें तो यहां हिमांशु धामी को 295 सतीश चंद्र कविदयाल को 235 पंकज गोस्वामी को 217 जबकि ललित मोहन तिवारी को 85 वोटो पर संतोष करना पड़ा इस मैच के रनर रहे त्रिलोचन पाठक रिंकू को 320 मत प्राप्त हुए इस सीट पर कुल मत 18 85 पड़े जिसमें से 55 मत खारिज कर दिए गए यानी कि कुल वैध मतों की संख्या यहां पर 1830 रही अब बात करते हैं कि यहां कितने प्रत्याशियों की जमानत बची या जप्त हुई नियम के मुताबिक कुल वैध पड़े मतों का 1/6 अर्थात 6 वां हिस्सा जमानत बचाने के लिए अनिवार्य होता है अर्थात 1830 यदि कुल वोट पड़े हैं तो उसका छठवां हिस्सा 305 मत होता है 305 मत से ऊपर लेने वाले प्रत्याशी की जमानत बचेगी और इससे कम वालों की जमानत जब्त हो जाएगी ऐसे में इस सीट पर सिर्फ त्रिलोचन पाठक रिंकू ही अपनी जमानत बचाने में कामयाब रहे जबकि अन्य सभी चार प्रत्याशियों की जमानत यहां पर जब्त हो गई

Advertisement